23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:मन, वचन व कर्म को रखें पवित्र : जया किशोरी

प्रखंड के औरा गांव में जारी श्री श्री 1008 श्रीविष्णु महायज्ञ के सातवें दिन जया किशोरी ने कहा है कि धर्म में आस्था रखने वाले हर इंसान को धर्म की ये पांच बातें जाननी चाहिए.

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के औरा गांव में जारी श्री श्री 1008 श्रीविष्णु महायज्ञ के सातवें दिन जया किशोरी ने कहा है कि धर्म में आस्था रखने वाले हर इंसान को धर्म की ये पांच बातें जाननी चाहिए. नारद की के अनुसार वैसे तो धर्म के 30 लक्षण हैं. लेकिन उनमें से जो पांच लक्षण हैं वे बेहद खास हैं. जिसे रोजाना करने से धर्म को बचाकर रखा सकते हैं. वहीं यदि इन पांच लक्षणों को मनुष्य अपने जीवन में नहीं उतारा तो बाकी जो बड़े-बड़े लक्षण हैं उसे अपनाने से भी कोई लाभ नहीं होने वाला है. सत्य, दया, पवित्रता, तपश्चर्या, तितीक्षा जैसे पांच लक्षणों का पालन करने वाले लोग कभी दुखी नहीं रह सकता. अधिक मन, वचन और कर्म को पवित्र रखना चाहिए. इस पर उन्होंने आगे बताया कि भगवान जो भी दे उसे प्रसाद समझकर ग्रहण करना चाहिए. भगवान का दिया हुआ दुख और संकट को भी प्रसाद स्वरूप ही स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने बताया भगवान कृष्ण की सबसे प्यारी चीज बांसुरी थी. वह अपनी बांसुरी किसी को छूने तक नहीं देते थे. लेकिन उन्होंने बांसुरी अंत में राधा को दी. उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण तक पहुंचाने के लिए राधा को प्रसन्न करना जरूरी होता है. राधा को उनके प्रेम के कारण यह अधिकार मिला था. मौजूद लोगों को प्रेम के रास्ते पर चलने की अपील की. कथा के अंतिम दिन उन्होंने लोगों को सत्य के रास्ते पर चलने की अपील की. लोगों से बताया सत्य के रास्ते पर चलने वाले लोगों थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. लेकिन अंत में उसकी जीत होती है. सत्य, दया, पवित्रता और भगवान की कृपा के प्रति समर्पण पर आधारित व धर्म में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति को सत्य की राह पर चलने, दया का भाव रखने, घर को पवित्र रखने, मन,वचन व कर्म को पवित्र रखने को भगवान का प्रसाद समझ कर स्वीकार करने का संदेश दिया। कथा के हर दिन भगवान के विभिन्न लीलाओं को बताया. उन्होंने बताया कथा के श्रवण से प्रेम व भक्ति का आगमन होता है. लोग सुंदर समाज के निर्माण के लिए प्रेरित होते हैं. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह ने बताया सनातन धर्म के प्रचार के महायज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र की महिला व पुरुष ने अपनी भागीदारी दी. इससे सनातन मजबूत होगा. उन्हें विश्वास है. बता दें कि प्रतिदिन जया किशोरी के कार्यक्रम में काफी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. मौके पर एलएलसी तरुण चौधरी, सुनीता सिंह, अशोक मित्तल, राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू, सुजीत सिंह, मुकेश चौधरी, नीरज सिंह, बैद्यनाथ झा, निशांत अग्रवाल, राम पदारथ मंडल, राम प्रमोद यादव, संदीप पाटिल, बुल्लू दास, सुनील गिरी, संतोष मंडल, सोना प्रसाद दास, राजीव कुमार मंडल, राजा मंडल, परमानंद मंडल, रामानंद यादव, महेश प्रसाद यादव, विदुरजी झा, अमन सिंह, किशोर सिंह, संजीव झा, रंजन पासवान, चंदन चौधरी, राहुल कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel