Samastipur News:वारिसनगर : थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पूर्व कथित अपहृत युवती को पुलिस ने आरोपी सह प्रेमी के साथ बरामद किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय चौक से नाबालिग युवती अपहरण मामले का आरोपी को अपहृता के संग बरामद किया गया है. आगे बताया कि आरोपी युवक को जहां शनिवार को न्यायालय में सुपुर्द किया गया है. वहीं युवती को 164 का बयान दिलाने एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया है. बताते चलें कि क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित मां ने गत 6 अप्रैल को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें अपनी पुत्री (17) का अपहरण गांव के ही एक युवक द्वारा शादी की नीयत से कर लेने की बातें कही थी. इधर, पुलिस सूत्रों की मानें तो युवती बार-बार अपने घर नहीं जाकर आरोपी कथित प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
दो वारंटी गिरफ्तार
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने दो फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान करीमनगर के मो. सलाम और कल्याणपुर बस्ती के पुत्र चंद्रकेत कुमार राय उर्फ चंद्रमणि के रूप में की गई है. जानकारी थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.सड़क हादसा में एएनएम जख्मी
विभूतिपुर : स्थानीय सीएचसी में तैनात एएनएम बेगूसराय जिले के नागद निवासी राकेश कुमार वर्मा की पत्नी वीणा कुमारी सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गयी. जिसका इलाज विभूतिपुर सीएचसी में किये जाने के बाद उच्च स्तरीय इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है