22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:छात्रों व किसानों के बीच हुआ ज्ञान का आदान-प्रदान

डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित एमएससी कृषि प्रसार शिक्षा के छात्रों ने गांव में किसान स्थल का दौरा किया.

Samastipur News:पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित एमएससी कृषि प्रसार शिक्षा के छात्रों ने गांव में किसान स्थल का दौरा किया. कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के छोटे और सीमांत किसानों की समस्याओं और आवश्यकताओं का मूल्यांकन करना था. ताकि उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके. यह दौरा डॉ. विनिता सत्यपथी के समन्वयन में हुआ. जिसमें छात्रों और किसानों के बीच एक बेहतर समझ और सहयोग स्थापित किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के सहयोग से संचालित कृषि ज्ञान वाहन की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया. कृषि विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों ने इस ज्ञान वाहन के माध्यम से किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों, जलवायु परिवर्तन से बचाव, मृदा स्वास्थ्य, और आधुनिक कृषि उपकरणों के उपयोग पर मार्गदर्शन दिया. कृषि ज्ञान वाहन जो एक अभिनव पहल है विशेष रूप से ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में किसानों को कृषि ज्ञान और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. अब तक इस पहल ने कई गांवों का दौरा किया है. किसानों को नई कृषि तकनीकों, बीज चयन, फसल सुरक्षा, और वैकल्पिक कृषि व्यवसायों के बारे में जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel