Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के कोदरिया वार्ड 4 स्थित प्राइमरी स्कूल गिरि टोल में कोई रजिस्टर नहीं है. पूर्व एचएम सभी संचिकाओं को स्कूल से उठा ले गयी. वर्तमान पदस्थापित एचएम को सिर्फ शैक्षणिक प्रभार मिला है. इसका खुलासा शुक्रवार को उस समय हुआ जब प्रखंड शिक्षा समिति की टीम निरीक्षण को स्कूल पहुंची. समिति अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने जब विद्यालय की उपयोगिता प्रमाण पत्र भौतिक सत्यापन के लिये मांग की तो एचएम नवीन कुमार ने हाथ खड़ा कर दिया. स्कूल में विद्यालय शिक्षा समिति का पंजी भी उपलब्ध नहीं थी. मध्याह्न भोजन में अंडा व फल की जगह 5 रुपये का बिस्कुट परोसा जा रहा था. निरीक्षण टीम एमडीएम को लेकर घोर आपत्ति दर्ज की. पदस्थापित 6 शिक्षकों में एक मातृत्व अवकाश पर थी. टीम में शामिल राम प्रकाश सिंह ने बताया कि स्कूल का संचालन नियम संगत नहीं हो रहा है. निरीक्षण प्रतिवेदन विभाग को सौंपी जायेगी. साथ ही स्कूल की व्यवस्था में सुधार को लेकर विभाग से लेकर समाज स्तर तक पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है