Samastipur News:हसनपुर : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महुली के आईसीटी लैब में हसनपुर व बिथान के दूसरे बैच 18 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक राजा कुमार यादव ने बताया कि गैर आवासीय प्रशिक्षण में 40 घंटे ऑफलाइन व 40 घंटे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को कंप्यूटर शिक्षा में दक्ष बनाना है. आये दिन विद्यालयों में ई-शिक्षाकोष व यू डायस कोड जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में शिक्षकों की भागीदारी अधिक हो इसके लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्राथमिक स्तर से ही मिले इसको बल मिलेगा. मौके पर एचएम राज किशोर, प्रशिक्षक राजा कुमार यादव, अरुण कुमार साह, राजीव कुमार सिंह, प्रशिक्षु शिक्षक कुन्दननाथ किसलय, संजय कुमार, कुंदन कुमार, अशोक मुखिया, प्रेमचंद पटेल, मनोज मुखिया, ऋषिकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, रीना कुमारी, हेमलता, मो. शमी अहमद, उपेंद्र सिंह, अशोक साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है