Samastipur News: विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के सीमावर्ती मालपुर धर्मकांटा के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर वार्ड 4 निवासी मो. उस्मान के पुत्र मजदूर 59 वर्षीय मो. शेख जहांगीर के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो. शेख जहांगीर राजमिस्त्री का काम कर पचपैका से घर लौट रहा था. जैसे ही मालपुर धर्मकांटा के निकट पहुंचा अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया. इस घटना में उनका मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी नैमुन खातून, पुत्री रंजीदा खातून, संजीदा खातून, गमजीदा खातून सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. बता दें कि मृतक के तीन पुत्री व तीन पुत्र सनाउल्लाह, नरुल्लाह, उताउल्लाह है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी रौशन कुमार, सुशीला देवी, उमेश कुमार राय, रामप्रवेश राय, शेख शब्बीर अहमद, तुफैल आलम, तौकीर आलम, कैसर आलम आदि ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है