सरायरंजन : उउमा विद्यालय लाटबसेपुरा के छात्र प्रिंस कुमार ने बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 480 अंक लाकर बिहार में 10वा रैंक हासिल किया है. छात्र के पिता शिवनारायण राम मजदूरी करते हैं. वह कोलकाता में काम करते हैं. मां गृहिणी है. छात्र ने बताया कि आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए आइएस बनकर देश की सेवा करेगा. छात्र की सफलता पर रंजीत पटेल, संतोष राम, मनोज राम, भोला राम, प्रियंका कुमारी, ज्योति कुमारी, आकाश कुमार राम, नागमणि, आशुतोष, राजेश राम, गंगानारायण विद्यार्थी आदि ने बधाई दी है.
मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक लाकर प्रखंड का नाम किया रौशन
शिवाजीनगर : प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर मान बढाया है. उउमावि करियन की छात्रा श्रीजा कुमारी को 426, सचिन कुमार मिश्रा 419, अनामिका झा 434, निधि कुमारी 430, सीमा कुमारी 421, अंकित कुमार 430, ज्योति कुमारी 406, रामप्रवेश कुमार 420, कौशिक रंजन झा 420, सुमन लता 406, नंदनी कुमारी 400, प्रिंस कुमार 422, सुजीत कुमार यादव 405, करियन गांव निवासी काव्य कुमारी 450, उउवि जंदाहा के छात्र नवनीत कुमारी 468, उवि रानी पड़ती के रिधे कुमार 446, राहुल कुमार 401, उमाउवि शंकरपुर राधा कुमारी 465, उमावि परसा के आलोक कुमार 433, आदित्य राज 474, उमावि रहियार उत्तर अजित कुमार 413, स्वाति कुमारी 470, प्लस टू उवि शिवाजीनगर की छात्रा नमिता कुमारी 461, खुशबू कुमारी 434, अंशु कुमारी 458, भावना कुमारी 425, श्वेता कुमारी 399, रितेश कुमार 418, हिमांशी कुमारी 420, मनीष कुमार 469, सोनू कुमार 443, अर्चना कुमारी 435, शुभम् कुमार 411, अंकुश कुमार 427, नमिता कुमारी 461, मनीष कुमार 469 अंक लाया है. बहादुरपुर निवासी डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, राज नारायण सिंह, अभिषेक राज, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष ललित झा, जिला मंत्री अनिल कुमार सिंह, भुवनेश्वर झा, कलावती देवी, रंजन कुमारी शंभू झा, मुकेश कुमार, रौशन कुमार, राकेश कुमार, नवीन कुमार सिंह, नीतू मिश्रा, खुशबू मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, एचएम प्रदीप कुमार पासवान, शिव कुमार पंकज, अमित मिश्रा, रोहित, धनोज झा आदि ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है