28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports news from Samastipur:लगोरी खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : साह

समस्तीपुर जिला के खेल प्रेमियों की बैठक शंकर प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में समस्तीपुर जिला लगोरी संघ के कमेटी गठन का सर्व सम्मति से निर्णय किया गया.

Sports news from Samastipur:समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के खेल प्रेमियों की बैठक शंकर प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में समस्तीपुर जिला लगोरी संघ के कमेटी गठन का सर्व सम्मति से निर्णय किया गया. खेल प्रेमी सह समाजसेवी महेन्द्र प्रधान व लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि लगोरी संघ एक संगठन है जो लगोरी खेल को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करने में मदद करता है. यह खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिसमें सात पत्थर और एक रबर बॉल का उपयोग किया जाता है. लगोरी खेल को लोकप्रिय बनाने, खिलाड़ियों की प्रतिभा को विकसित करने और खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस दौरान जिला लगोरी संघ के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया. शंकर प्रसाद साह को कार्यकारी अध्यक्ष, जय शंकर प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष चुने गये. श्री साह ने कहा कि लगोरी खेल को बढ़ावा देने के लिए हम प्रतिबद्ध है. वहीं दिलीप कुमार पासवान, विनोद कुमार सचिव, चन्द्रशेखर पासवान संयुक्त सचिव, रंजीत कुमार, मदन भगत, सुनील कुमार कोषाध्यक्ष, नन्दन कुमार क्लब प्रतिनिधि, शिव कुमार खिलाड़ी प्रतिनिधि बालक, शोभा कुमारी खिलाड़ी प्रतिनिधि बालिका, विनय कुमार विनय सदस्य, पूजा कुमारी सदस्य व राम कुमार सदस्य बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel