विभूतिपुर . थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर वार्ड 6 में बुधवार की रात चोरों ने घर मे घुस कर आलमीरा तोड़ लाखों की चोरी कर ली. घटना की रात गृहस्वामी अपनी पत्नी के साथ ससुराल में आयोजित उपनयन कार्यक्रम में भाग लेने गया हुआ था. जब वह सुबह में घर लौटा तो देखा कि उसके पिता एवं भाई का कमरा बाहर से बंद था. ऐसी आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि चोर सीढ़ी के सहारे आंगन में प्रवेश किया जो कमरे खुले थे उसे बाहर से बंद कर जिस कमरे में ताला लगा हुआ था उस कमरे का ताला तोड़कर रूम में आलमीरा तोड़कर लाखों मूल्य के जेवरात चुरा लिये. चोरी गयी जेवरात का मूल्य 5 लाख के करीब बताया गया है. इस मामले में पीड़ित परमानन्द झा के पुत्र मनीष कुमार के द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि पुलिस कांड अंकित कर अनुसंधान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है