Samastipur News:विद्यापतिनगर : प्रखंड के मध्य विद्यालय कांचा में रविवार की रात्रि चोरों ने कार्यालय कक्ष का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसे लेकर एचएम राज कुमार झा ने घटहो थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एचएम ने पुलिस को बताया है कि चोरों ने कार्यालय कक्ष में रखे दो गोदरेज आलमीरा को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखे एक लैपटॉप की चोरी कर ली है. साथ ही आलमीरा में पड़े कैश बुक, चेक बुक, पासबुक, छात्र नामांकन पंजी, विभिन्न अभिलेख को फाड़कर विद्यालय के बाहर फेंक दिया है. बताते चलें कि उक्त विद्यालय में चोरी की घटनाएं लगातार होने से विद्यालय परिवार में असंतोष गहरा गया है. एक पखवाड़ा पूर्व विद्यालय से बिजली पंखा सहित कई आवश्यक विद्युत संयंत्र की चोरी कर ली गयी थी. इससे पूर्व भी चोरी की घटना होती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है