Samastipur News: उजियारपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में सोमवार को भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने पीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह के नेतृत्व में अस्पताल आये मरीजों के लिए नींबू पानी का व्यवस्था की गयी. डा श्री सिंह ने बताया कि नौ जून को प्रतिवर्ष की भांति गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों के लिए नींबू पानी व शर्बत का स्टाल लगाया गया. मौके पर रवि शर्मा, निखिल कुमार, संतोष कुमार , डाली, प्रियंका, जीएनएम डा जितेन्द्र कुमार, डा अर्चना, डा कल्पना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है