25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : सड़क किनारे गड्ढे से राहगीरों की जान सांसत में

खानपुर बाजार से अंगारघाट त्रिमुहानी जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति कई माह से जर्जर है.

खानपुर . प्रखंड के खानपुर बाजार से अंगारघाट त्रिमुहानी जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति कई माह से जर्जर है. यह सड़क खानपुर प्रखंड क्षेत्र को समस्तीपुर एवं बेगूसराय, दरभंगा, रोसड़ा, दलसिंहसराय से संपर्क सड़क के रूप में लोगों के यातायात का साधन है. इस सड़क में हरिहरपुर खेढ़ी बांध ढाला से लेकर त्रिमुहानी तक करीब दस किलोमीटर की दूरी में दर्जनों गढ्ढे मुख्य सड़क एवं उनके किनारे बने हुए हैं. जिसके कारण आये दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इस सड़क में भोरे जयराम पंचायत के मुर्गियाचक पुल चौक के पास मुख्य सड़क पर करीब 10 फुट गहरा गड्ढा सुरंग के रूप में है. जहां से गुजरने के दौरान अंजान यात्री दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इस सड़क से गुजर रहे पुरुषोत्तम पुर अन्नु पंचायत निवासी राहगीर दीपक कुमार चौधरी एवं दिगंबर चौधरी ने कहा कि यहां विकास की सड़क पर विनाश का सुरंग भी बना हुआ है. इस जगह पर यदि सरकार सड़क सही से नहीं बनवा पाती है तो इस जगह को मौत का कुआं का जीवंत उदाहरण मानते हुए दर्शनीय स्थल घोषित कर देना चाहिए. ग्रामीण सह पूर्व पंसस धर्मेंद्र कुमार झा ने कहा कि यह समस्या लोगों को प्रतिवर्ष झेलनी पड़ती है. खासकर बारिश के दिनों में स्थित बदतर होती है जब गड्ढे में पानी भरे रहने के कारण अधिकांश लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं. इस पर प्रशासन को अविलंब ध्यान देने की जरुरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel