Samastipur News: पूसा : थाना क्षेत्र के विशनपुर बथुआ गांव से बुधवार को दो अलग- अलग स्थानों पर एक कार व बाइक में रखी हुई 258 बोतल अंग्रेजी विदेशी शराब जब्त की गयी है. गुप्त सूचना पर की गयी विशेष छापेमारी के दौरान शराब लदे वाहन को छोड़ कर तस्कर भागने में सफल रहे. अवर थानाध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी ने बताया कि जब्त शराब में आरसी ब्रांड के 375 एमएल की 258 बोतलें शामिल हैं. तस्कर द्वारा प्रयुक्त किये जाने वाले दोनों वाहनों को जब्त कर जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में अवर थानाध्यक्ष शंकर चौधरी सहित पीएसआई बादल कुमार, एएसआई कुमार सुधांशु, गोरखनाथ सिंह सहित सशस्त्र शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है