Crime news from Samastipur:वारिसनगर : मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी मुहल्ले में एक ब्रांड का पैक अंग्रेजी शराब व कई खाली टेट्रा पैक के डब्बे के साथ ही निर्मित अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त किया है. मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सुप्रिया आर्या, जयनिवास शर्मा, पीटीसी रहमत खान, राजू कुमार, श्रवण कुमार आदि पुलिस बल को लेकर सारी मुहल्ले की नाकाबंदी की गई. साथ ही राम कुमार महतो के घर को घेरे में लेकर छापेमारी की गई. पुलिस को देख भाग रहे दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना नाम राम कुमार महतो के पुत्र पंकज महतो व रविशंकर महतो बताया. वहीं दोनों की निशानदेही पर घर से एक सेंटरों कार एवं करीब 116.640 लीटर, 180 एमएल वाला ऑफिसर च्वाइस ब्रांडक टेट्रा पैक, 70 लीटर अंग्रेजी शराब बनाने वाला स्प्रिट, करीब 850 शराब पैक करने को रखा खाली टेट्रा पैकेट, 856 स्टीकर एवं एक शराब पैक करने वाला मशीन बरामद की गई. इन्होंने बताया कि सामानों को जब्त कर दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
25 हजार का इनामी शराब माफिया धर्मवीर गिरफ्तार, जेल
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना की पुलिस ने जिले में 25 हजार के इनामी शराब माफिया धर्मवीर राय को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव के रहने वाला बताया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शराब कांड के दो अलग-अलग मामलों में वांछित था. पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपित की तलाश थी. इधर, सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपित धर्मवीर राय मुफस्सिल थाना के अलावा उत्पाद थाना में भी शराब कांड के कई मामलों में वांछित रह चुका है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 158/25 के नामजद अभियुक्त स्व. उमेश महतो के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक का रहने वाला बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के दहेज हत्या के एक मामले में नामजद आरोपित रह चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है