28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

samastipur : कुरियर से मंगाया पांच कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त

बिहार में प्रतिबंधित शराब को दूसरे राज्यों से मंगाने का कारोबारी ने अजब गजब तरकीब अपना रही है.

रोसड़ा . बिहार में प्रतिबंधित शराब को दूसरे राज्यों से मंगाने का कारोबारी ने अजब गजब तरकीब अपना रही है. इसका पता तब चला जब मंगाये गये पते पर कार्टन की डिलीवरी देने कुरियर कर्मी जाने वाले थे. शराब जैसी गंध पर कुरियर सेंटर वाले ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब पहुंच कर कार्टन को खोला तो सभी पांच कार्टन में अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी थी. यह शराब यूपी के नोएडा स्थित बैरंगपुर से आया था. जिसकी डिलीवरी हसनपुर थाना क्षेत्र के दूधपुरा स्थित सिरेहा इंटरप्राइजेज को करना था. थानाध्यक्ष ने प्रतिबंधित शराब को जब्त कर बिहार मद्य निषेध अधिनियम 30 (ए) के तहत संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है. जानकारी के अनुसार पांचूपुर स्थित देल्हीवेरी कुरियर लिमिटेड सेंटर पर मछली के कार्टन जैसा बना 5 बक्से में भरा पार्सल आया. दूधपुरा के सिरेहा इंटरप्राइजेज को भेजना था. परंतु बक्से से शराब की तेज गंध आने के कारण सशंकित कुरियर संचालक ने रोसड़ा पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्टन में शराब रहने की शंका पर जब एक कार्टन को खोला तो शराब की बोतल से भरे बक्से को देख अचंभित रह गये. उसमें एक बोतल टूटा हुआ था. उसके बाद सभी कार्टन को खोला गया तो सभी में अंग्रेजी शराब के बोतल भरी थी. पुलिस ने सभी कार्टन से कुल 142 बोतल में भरे 106.50 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित शराब की बोतलों पर रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की लिखा हुआ है. जिस पर फॉर सेल इन हरियाणा ऑनली अंकित है. संबंधित लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel