Samastipur News:विभूतिपुर : पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया है कि पुलिस थाना क्षेत्र के बन्हैती चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थी. इसी दौरान एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. उसकी पहचान सैदपुर निवासी राजीव कुमार के रूप में की गई है. जब तलाशी ली गयी तो एक हाथ में उजाले व हरे रंग के झोले से तीन शराब बरामद हुआ. शराब के साथ राजीव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले लालवचन प्रसाद के बयान पर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है