Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के विभूतिपुर पेठिया गाछी के समीप बुधवार को बाइक और एक टोटो में टक्कर हो गई. इसके बाद बाइक सवार ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसी बीच लोगों की भीड़ जुट गई. इसी बीच जब बाइक सवार की डिक्की व गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके डिक्की से देसी शराब बरामद हुआ. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार को एक टोटो और तेज रफ्तार से जा रही बाइक दोनों आपस में टकरा गये. टक्कर के बाद कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बाइक सवार हंगामा करने लगा. इसी बीच लोगों की भी जुट गई. लोगों की जुटी भीड़ को देखकर बाइक सवार भागने लगा. इसी क्रम में जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके डिक्की से देसी शराब बरामद हुआ. इसकी सूचना थाना को दी गई. मौके पर थाना अपने दलबल के साथ पहुंच कर बाइक व सवार को अपने हिरासत में लेते हुए थाने ले गयी. साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है