26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Litchi Cultivation in Samastipur:आ रहा लीची का सीजन, एसएलआर को लेकर इंतजार

विगत साल समस्तीपुर के लीची उत्पादक किसानों को रेलवे ने मुंबई तक का बाजार उपलब्ध कराया था. पवन एक्सप्रेस में दो एसएलआर विशेष समस्तीपुर के लिए आवंटित की गई थी.

Litchi Cultivation in Samastipur:समस्तीपुर : विगत साल समस्तीपुर के लीची उत्पादक किसानों को रेलवे ने मुंबई तक का बाजार उपलब्ध कराया था. पवन एक्सप्रेस में दो एसएलआर विशेष समस्तीपुर के लिए आवंटित की गई थी. इससे किसानों की लीची मुंबई बेंगलुरु आदि जगहों पर जा रही थी. वहीं इस बार भी किसानों को लीची के बाजार के लिए पवन एक्सप्रेस की तलाश है. हालांकि अभी तक एसएलआर को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. वहीं व्यापारियों का कहना है कि अगर फिर से एसएलआर की सुविधा मिल जाती है तो लीची के बाजार को लेकर यह काफी उत्साहवर्धक होगा. बताते चलें कि रेलवे की ओर से समस्तीपुर जंक्शन पर पवन एक्सप्रेस के दो एसएलआर लीची उत्पादन किसानों के उत्पादों को बाहर भेजने के लिए आवंटित की गई थी. 18 मई से लेकर 15 जून तक बड़े पैमाने पर एसएलआर से लीची मुंबई व अन्य शहर में भेजी गई थी. इससे रेलवे को लगभग 11 लाख का राजस्व भी मिला था. जहां हर बार मुजफ्फरपुर को एसएलआर आवंटित होता था, वहीं समस्तीपुर को भी यह सुविधा मिलने के कारण लीची के व्यापार को काफी सहूलियत मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel