Samastipur News: समस्तीपुर : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले लोको पायलटों ने समस्तीपुर लॉबी के समक्ष गेट मीटिंग का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता शाखा सचिव अभिषेक कुमार ने की. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने लोको पायलटों को किलोमीटर अलाउंस में 25 फीसदी की वृद्धि की मांग की. साथ ही 36 घंटे में मुख्यालय वापसी की भी डिमांड रखा. मौके पर जोनल सचिव एके राउत, रंजीत कुमार, संजीत कुमार, मनोज कुमार, पीके पप्पू, पवन कुमार, शंभू कुमार, बहादुर राय, सचिन कुमार, दिलीप कुमार, श्याम सुंदर यादव, धीरज कुमार, राजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, शंभू पासवान, मुकुल राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है