Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर भारतीय रेल के सभी लोको शेड के समक्ष लोको पायलटों ने मुंडी गरम प्रदर्शन किया. एलारसा ने समस्तीपुर लोको शेड के समक्ष दिन के 10 बजे से 16 बजे तक मुंडी गरम प्रदर्शन किया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार ने की. इसका नेतृत्व कर रहे मंडल संयुक्त सचिव रौशन कुमार सिंह ने कहा कि गर्मी के दिनों में लोको कैब का तापमान 55 डिसे तक हो जाता है. इस तापमान में जब लोको पायलट का मुंडी गरम होगा तो उस स्थिति में रेल प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ सुरक्षित एवं संरक्षित रेल परिचालन की अपेक्षा कैसे कर सकती है. ऐसी परिस्थिति में दुर्घटना रहित रेल परिचालन की अपेक्षा करना बिल्कुल अव्यवहारिक है. केन्द्रीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि यह दुभार्ग्यपूर्ण है कि तमाम वादों एवं आश्वासन के बावजूद अभी तक 2% लोको में भी यूरिनल नहीं लग पाया है. जिससे खास कर महिला कर्मी को काफी परेशानी है. संचालन कर रहे उमाशंकर चौपाल ने कहा कि लोको के सभी सीट को आरामदायक बनाने की मांग की. ताकि लोको पायलट कम उम्र में ही जो रीढ़ दर्द एवं कमर दर्द से परेशान हो जाते हैं वे समस्या से मुक्त हो सकें. पीके पप्पू ने कहा कि फाग डिवाइस को लोको कैब में ही इन्स्टॉल किया जाये ताकि बेवजह का बोझ हमारे सहकर्मी को नहीं देना पड़े. ईसीआरईयू के मंडल सचिव संजीव मिश्र ने कहा कि जहां सरकार कह रही है कि हम अमृत काल में जी रहे हैं वहां लोको पायलट में एसी तक नहीं. अन्य वक्ताओं में संजीव कुमार, पीसी बादल, अजय कुमार, आरआरके सिंह, मनोज कुमार, अमित राम, सोदन यादव, रिगिकेश कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में मंडल के लोको पायलट उपस्थित रहे. कार्यक्रम बाद संयुक्त सचिव के नेतृत्व में अपनी मांगों का ज्ञापन सीनियर डीएमई लोको शेड को सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है