Samastipur News:रोसड़ा : मिथिला मंडन मंच रोसड़ा के तत्त्वावधान में जानकी नवमी के पूर्व संध्या पर सोमवार को वैदेही विमर्श सह मैथिली कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. जानकी नवमी 6 अप्रैल को है. इस से संबंधित जानकारी संस्था के अध्यक्ष प्रो प्रवीण कुमार प्रभंजन, आयोजन उप समिति के प्रधान डॉ भास्कर ज्योति और सचिव विजयव्रत कंठ ने एक संयुक्त प्रेस वक्तव्य प्रसारित कर कार्यक्रम को पूर्ण तैयारी की जानकारी दिया है. इस कार्यक्रम का आयोजन अवर निबंधन कार्यालय परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में होना है. पांच सत्र में विभाजित कार्यक्रम में जिला अन्तर्गत मैथिली कवि व साहित्यकार के साथ-साथ अन्य जगह के कवि व विद्वान को आमंत्रित किया गया है. प्रथम सत्र में डॉ परमानन्द मिश्र के अध्यक्षता में उद्घाटन व वैदेही विमर्श होना है. द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता रमाकान्त राय रमा, केदार कानन व डॉ सुभाषचन्द्र यादव जैसे मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकार करेंगे. पंचम सत्र में कवियित्री का काव्य पाठ होना है. अध्यक्षता सुष्मिता पाठक करेंगी. “वैदेही विमर्श”””””””””””””””” पर केन्द्रित विचार-विमर्श के मुख्यतः वक्ता होंगे डॉ सुभाषचन्द्र यादव, केदार कानन,डॉ भास्कर ज्योति व डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन, काव्य-पाठ के मुख्य कवियों में तृप्ति नारायण झा, त्रिलोकनाथ ठाकुर, बाल मुकुंद, सत्य नारायण यादव, वैद्यनाथ रजक, सुमन कुकार मिश्र, अमित मिश्र, विजयव्रत कंठ, मनोज कुमार झा, विजय ईसर वत्स, परमानन्द प्रभाकर, अनिरुद्ध झा ””””””””””””””””दिवाकर””””””””””””””””, आशीष चमन, रामसूरत प्रियदर्शी, सत्यसंघ भारद्वाज, शेफालिका झा, रूपम झा, नमिता झा, मंजू ठाकुर, माही झा, मंजू झा अपने-अपने काव्य पाठ से ही सुधि श्रोतागण को मंत्रमुग्ध करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है