मोरवा : मोरवा दक्षिणी पंचायत के आनंदपुर मज कोठी की महिला सुबोध चौधरी की पत्नी ममता देवी ने दिलेरी के साथ आग से जूझते हुए घर के अधिकांश सामानों को बचाने में सफलता प्राप्त की. लेकिन वह खुद अपनी जिंदगी की जंग हार गई. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि पांच दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद उसने अंतिम सांस ली. बताते चलें कि आग लगी की घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई थी. स्थानीय स्तर पर इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया था लेकिन काफी खर्च करने के बावजूद उसे बचाया न जा सका. महिला का शरीर अस्सी फीसदी से ज्यादा जल चुका था. जिसको लेकर डॉक्टर ने कोशिश तो जरूर की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. प्रमुख सान्या नेहा, उप प्रमुख स्मिता शर्मा, विधायक रणविजय साहू, पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, मुखिया प्रिया रंजन गोपाल प्रमुख पति गौरव कुमार शर्मा बजरंगबली फाउंडेशन ट्रस्ट के सरोज मिश्रा समेत बड़े पैमाने पर लोगों ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है.
छह परिवारों का घर जलकर राख, छीना आशियाना
दलसिंहसराय : प्रखंड की हरिशंकरपुर पंचायत वार्ड 10 में बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण छह परिवारों का घर जलकर राख हो गया था. उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता, जिपा हेमलता कुमारी व सुनीता शर्मा ने पीड़ित परिवारों से मिल कर आर्थिक मदद की. वहीं सरकार से अग्नि पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराने सहित घटना में क्षति हुई संपत्ति का आकलन कराकर पर्याप्त क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की. मौके पर नंदकिशोर महतो, सीताराम महतो, राज दीपक, संजीव राम, महेश कुमार ठाकुर थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है