समस्तीपुर: जिले के पूसा थाना क्षेत्र के विशनपुर बथुआ गांव में सोमवार रात साइकिल से घर लौट रहे एक ग्रामीण को रास्ते में फायरिंग कर जख्मी करने के वाले बदमाश को स्थानीय पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान धर्मागतपुर बथुआ वार्ड 10 निवासी सुमन साह उर्फ सुबोध साह उर्फ चपती के रूप में बतायी गई है. गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 1 पिस्टल, 1 मैगजीन, 5 कारतूस, एक मोबाइल बरामद किया. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह का सदस्य है, लंबे समय से क्षेत्र में अपराधियों घटनाओं को अंजाम दे रहा था. उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम पूसा थाना क्षेत्र के विशनपुर बथुआ गांव के एक व्यक्ति से गांधी चौक से साइकिल से घर अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में आरोपित ने फायरिंग करते हुए साइकिल सवार व्यक्ति और एक महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआइटी गठित
मामला संज्ञान में आने के बाद घटना में संलिप्त आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआइटी गठित की गई. एसआइटी ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर आरोपित सुमन साह उर्फ सुबोध साह उर्फ चपती को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सुमन साह उर्फ चपती का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है. वह समस्तीपुर जिला के पूसा, बंगरा और सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना में चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में वांछित रह चुका है. छापेमारी दल में पूसा थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, पुअनि प्रियरंजन कुमार, सअनि गोरखनाथ सिंह समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है