Samastipur News:विद्यापतिनगर : प्रखंड क्षेत्र के हरपुर बोचहा हॉल्ट रेलवे ट्रैक के निकट हादसे में एक युवक की जान चली गई. घटना शुक्रवार सुबह की है. ट्रेन से गिरकर युवक का पैर कट कर शरीर से अलग हो गया था. जानकारी पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जख्मी को चिकित्सा के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दर्द से कहारते जख्मी युवक के सांसों की डोर टूट गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बक्सर जिला के बैजनाथ राय के पुत्र भिखारी राय (40) के रूप में की गयी है. परिजनों को इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है. मृत भिखारी राय ट्रेन से बरौनी जंक्शन जा रहा था. यात्रा के दौरान हरपुर बोचहा हॉल्ट के निकट असंतुलित होकर नीचे गिर गया. जिससे उसका एक पैर कट गया. सदर अस्पताल समस्तीपुर में हालांकि काफी प्रयासों के बावजूद अधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के कारण भिखारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है