Samastipur : उजियारपुर .भाकपा माले अंगारघाट पंचायत कमेटी की विस्तारित बैठक गुरुवार को मो. अब्दुल सलाम के आवास पर सचिव समीम मन्सुरी की अध्यक्षता में हुई. जिला स्थायी समिति सदस्य महावीर पोद्दार पर्यवेक्षेक थे. इसमें 19 मई को उजियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सदस्यों को शामिल होने, 22 मई को दिवंगत पूर्व विधायक रामदेव वर्मा की श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने व 28 मई को अंगारघाट पंचायत कमेटी का डिहुली में पंचायत सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर हरिकांत गिरि, दामोदर पासवान, मो. हासिब, विभा देवी, ताजउद्दीन खां, रंजीत पासवान, मो. आलमगीर, हरेकृष्ण राय, भरत दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है