Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के परोरिया में डायरिया की रोकथाम के लिये ग्राम चौपाल किया गया. अध्यक्षता मुखिया ममता कुमारी ने की. इसमें जनसंख्या स्थिरीकरण सेवा पखवाड़ा में परिवार नियोजन के साधनों, स्वच्छता के महत्व, दस्त की रोकथाम से संबंधित जानकारी दी गई. प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी उपस्थित लोगों से साझा की गई. समुदाय को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया. मुखिया ने बताया समय रहते जनसंख्या पर नियंत्रण एवं बीमारियों की रोकथाम से हम एक स्वस्थ समाज की नींव रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है