Samastipur : हसनपुर . प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई. बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में 40 इंडिकेटर कार्यों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई है. मौजूद विभिन्न विभाग के कर्मियों से इंडिकेटर के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्ति के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. पंचायत में चल रहे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि आदि आधारित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके सफल आयोजन को लेकर बीडीओ ने कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा करने के टिप्स दिये. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमारज, बीइओ संगीता मिश्रा, प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, आयुषी प्रिया, मुकेश कुमार, चंदन कुमार सिंह, गणेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका विद्या कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है