Samastipur News:सिंघिया : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन की अध्यक्षता में आशा की बैठक की गई. इसमें डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत पंचायत के विभिन्न अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर पर चर्चा की गई. आशा को अनुसूचित जाति टोलों में घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ कार्ड से वंचित परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सूची तैयार कर प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए निदेशित किया गया. उन्होंने कहा कि वैसे अनुसूचित जाति के परिवार जो कि आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ कार्ड के लाभ से वंचित हैं उन्हें नियमानुसार लाभ दिया जायेगा. इस मौके पर बीसीएम रंजना कुमारी, आशा फैसिलिटेटर सुधा कुमारी, कामिनी कुमारी एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार आदि थे.
बाइक सवार दो शराब तस्कर गिरफ्तार
मोहिउद्दीननगर : स्थानीय स्टेशन के पास से उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर बाइक सवार दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान विशनपुर बेरी के अमन कुमार एवं भागलपुर जिले के कुरमा गांव के विशाल कुमार के रूप में की गई है. दोनों के पास से 21.600 लीटर देसी शराब बरामद की गई है. जानकारी सोमवार को पटोरी उत्पाद थानाध्यक्ष ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ बिहार उत्पाद की धारा के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है