26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime news from Samastipur:छापेमारी में मिलावटी सरसों तेल समेत कई सामान का हुआ खुलासा

स्थानीय बाजार स्थित किराना दुकान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने दर्जनों किराना दुकान में छापेमारी की.

बिथान : स्थानीय बाजार स्थित किराना दुकान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने दर्जनों किराना दुकान में छापेमारी की. इस क्रम में शशिभूषण प्रसाद के गोडाउन में नकली खाद्य तेल, पैकिंग करने वाले नकली सामान समेत कई अन्य उपकरण भी भारी मात्रा में बरामद किये हैं. यहां कच्चा घानी सरसों तेल, फॉर्चून ब्रांड के नाम से पैकिंग की जा रही थी. उसे बाजार में बेचा जाता था. गोडाउन से लाखों रुपये का तेल जब्त किया गया है. गोडाउन से जब्त की गई सभी नकली ब्रांड के सामानों की सूची बना कर जांच के लिए सैंपल लिया गया है. जिसे खाद्य सुरक्षा विभाग में जांच के लिए भेजा जायेगा. छापेमारी के क्रम में नकली तेल पैकिंग करने वाले मशीन के अलावा कई अन्य भारी मात्रा में उपकरण भी जब्त किये गये हैं.

– बिथान बाजार में खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की टीम ने की छापेमारी

जब्त सामानों में ग्लूकोज डी 500 ग्राम के 180 पीस, ग्लूकोज डी स्टीकर 500 ग्राम का 152 पीस, ग्लूकोज पाउडर 25 किलो, ग्लूकोज का खाली डब्बा 210 पीस, पतंजलि तेल 1 लीटर का 125 पीस, पतंजलि का तेल का खाली डिब्बा 314 पीस, पतंजलि तेल स्टीकर 170 पीस, सरसों तेल 15 लीटर का डब्बा चार पीस, तेल नापने का उपकरण एक पीस, फाॅर्चून तेल 225 पीस भरा हुआ बोतल, फाॅर्चून की खाली बोतल 304 पीस, फॉर्चून का स्टीकर सटा हुआ 15 लीटर का डब्बे चार पीस, फॉर्चून स्टीकर 15 लीटर का 105 पीस, फॉर्चून तेल 1 लीटर का स्टीकर 50 पीस, फेवी क्विक 125 बंडल, हार्पिक 500 ग्राम का 345 पीस, डिटॉल साबुन 846 पीस शामिल हैं. खाद्य विभाग की टीम ने बताया कि फॉर्चून ब्रांड का नकली सरसों का तेल एवं रिफाइंड आयल की पैकिंग की जाती थी. फॉर्चून ब्रांड के सरसों तेल व रिफाइंड के खाली डब्बे खरीदते थे. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बाजार में नकली सामान बिकने की शिकायत मिली थी. विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर यहां से सामान खरीदा और जांच की. छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel