24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को नव गठित रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें वर्तमान समय में अस्पताल की मूलभूत समस्या के बारे में विचार किया गया.

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को नव गठित रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें वर्तमान समय में अस्पताल की मूलभूत समस्या के बारे में विचार किया गया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने की. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सीएचसी के समुचित विकास के लिए रोगी कल्याण समिति भरपूर सहयोग करेगी, ताकि प्रखंड की बड़ी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. बैठक में सीएससी में पेयजल की व्यवस्था, शौचालय का बेहतर उपयोग, बाहर में शेड लगाने, हर्बल गार्डन को विकसित करना, ओपीडी में चिकित्सकों व मरीजों को बैठने की बेहतर सुविधा करना, रंगरोगण, चहारदीवारी निर्माण, मुख्य गेट के सामने ऑटो पार्किंग को मुक्त कराने सहित वाटर प्यूरिफायर सहित अन्य मुद्दों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई.

अस्पताल की बेहतर व्यवस्था संचालन पर बनी सहमति

इसके साथ संपूर्ण टीकाकरण के संदर्भ में जहां लक्ष्य के मुताबिक आच्छादन कम है, उस पर विशेष रूप से गहन मंत्रणा कर हर हाल में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम हमेशा प्रयत्नशील रहेगी. इस मौके पर प्रमुख जवाहरलाल राय, बीपीआरओ अभिषेक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब, बीसीएम राहुल सत्यार्थी, डब्लूएचओ के दिलीप ठाकुर, यूनिसेफ के अजय कुमार, श्याम देव सिंह, गुड्डी देवी, साक्षी कुमारी, राजू गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel