Samastipur News: हसनपुर : मशाल कार्यक्रम के तहत प्रखंड के संकुलों में खेलकूद प्रतियोगिता हुई. छात्र-छात्राओं के बीच एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं हुई. बीईओ संगीता मिश्रा ने बताया कि सीआरसी स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित बच्चे प्रखंड स्तर पर होने वाले मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. रामपुर संकुल पर समन्वयक शिवजी मिश्र ने बताया कि अंडर 14 साइकिलिंग में शिवांश कुमार, बालिका वर्ग में उजाला कुमारी व अंडर 16 साइकिलिंग में केशव कुमार, पल्लवी कुमारी ने बाजी मारी. अंडर 14 कबड्डी में रामपुर के गोविंद कुमार, गोपाल कुमार, क्रिश कुमार, गोविंद कुमार,अमर कुमार, सुमन कुमार, अनुराग कुमार, शंकर कुमार व प्रभात कुमार जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग में रिंकू कुमारी, सोनू कुमारी, निधि कुमारी, अमना खातून, रीना कुमारी, राजनंदनी कुमारी, गायत्री कुमारी, मौसम कुमारी, करिश्मा कुमारी ने सफलता अर्जित की. मौके पर संचालक प्रवीण कुमार, चंद्रहास कुमार, रामशंकर यादव, अनिल सिंह, मंजू कुमारी, स्मृति कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है