फोटो संख्या : 10 पीड़ित परिजन Samastipur News:समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर मसलन चक वार्ड 19 मोहल्ला में एक नव विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली. रविवार सुबह मकान के अंदर पंखा में फंदे से झूलता शव बरामद हुआ. मृतका की पहचान मसलन चक वार्ड 19 निवासी उमेश महतो के 19 वर्षीय पुत्री शशि कुमारी के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. घटना के संदर्भ में मृतका के पिता ने बताया कि दो माह पूर्व उनकी पुत्री ने ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर गांव निवासी नीरज राय से प्रेम विवाह किया था. पिछले एक माह से वह मायके में थी. रात में उनका दामाद नीरज ससुराल आये हुए थे. वह रुके भी थे. इस दौरान रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद नीरज अपने घर चले गये. इधर, सुबह उनकी बेटी शशि कुमारी कमरे में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. प्रारंभिक अनुसंधान में घटना के पीछे पति-पत्नी का विवाद सामने आया है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है