सरायरंजन .थाना क्षेत्र के हरिलोचनपुर तिसवारा में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक विवाहिता की मौत हो गई. मृतका की पहचान पशु चिकित्सक बाबुल कुमार ठाकुर की पत्नी मीरा देवी (40) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया गया है कि विवाहिता अपने घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान वह करंट प्रवाहित स्टैंड फैन की चपेट में आ गई. नतीजतन घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई. मृतका के परिवार में किसी सदस्य के न रहने के कारण घटना की जानकारी देर से मिल पायी. तब तक विवाहिता के प्राण पखेरू उड़ चुके थे. इस घटना से मृतका के घर में कोहराम मच गया. मृतका को तीन पुत्र-पुत्रियां हैं. इनमें पुत्र अमन कुमार (12) एवं पुत्रियों में खुशी कुमारी (9) व अनूठी कुमारी (7) शामिल हैं. इस घटना से परिवार के सदस्यों में जगदेव ठाकुर, सुशील कुमार ठाकुर, धनंजय कुमार ठाकुर, कृष्ण देव ठाकुर, तुलसी ठाकुर, वीरेंद्र कुमार वीरू, राहुल कुमार ठाकुर, गोलू ठाकुर, नीरू कुमार आदि का रोते-रोते बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है