23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News: विवाहिता की मिली लाश, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के लिलहौल गांव में शनिवार की रात दरभंगा जिला के बिरौल पुलिस के द्वारा डीएमसीएच में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत एक विवाहिता की शव पहुंचाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

सिंघिया : थाना क्षेत्र के लिलहौल गांव में शनिवार की रात दरभंगा जिला के बिरौल पुलिस के द्वारा डीएमसीएच में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत एक विवाहिता की शव पहुंचाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका की पहचान लिलहौल गांव निवासी मो. जलाल की पुत्री आफरीन बेगम (35वर्ष) के रूप में की गई. विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही दिल्ली में रह रहे पति और सगी बहन रविवार की सुबह लिलहौल गांव पहुंचे और पूर्व की विवाद को लेकर विवाहिता की साजिश तहत पड़ोसी चाचा द्वारा अगवा कर हत्या करवाने का आरोप लगते हुए विवाहिता की लाश को दफनाने से इंकार करते हुए विरोध जताया. हालांकि, बाद में ग्रामीण बुद्धिजीवी के समझाने के बाद दोपहर दो बजे के बाद परिजन विवाहिता की लाश को दफनाने के लिए तैयार हुए. विवाहिता को दफनाने कब्रिस्तान ले जाया गया. सूचना पर दिल्ली से पहुंचे मृतका के पति दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना के मैंठा गोठानी गांव निवासी महफ़ुजुर रहमान ने बताया कि शुक्रवार के दिन रात 9 बजे के करीब पत्नी आफरीन से फोन पर बातें हुई थी. करीब 11 बजे रात दरभंगा जिला के बिरौल पुलिस द्वारा मोबाइल पर मृत अवस्था में पत्नी की फोटो भेजी गयी. इसकी सूचना अपने सगे संबंधी को दिया. सूचना पर सगे संबंधी अस्पताल पहुंचे तो पता चला की विवाहिता की मौत के बाद किसी अज्ञात के द्वारा लाश अस्पताल में छोड़ दिया गया है. इसके उपरांत बिरौल पुलिस लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम करवाने डीएमसीएसच भेज दिया.

बिरौल पुलिस लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम करवाने डीएमसीएसच भेज दिया

पति ने बताया की 4 वर्ष पूर्व 9 अप्रैल 2020 को मेरे पत्नी की पड़ोसी चाचा द्वारा किसी विवाद को लेकर मेरे साला गुड्डू की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद मेरी पत्नी माता-पिता की देखभाल करने के लिए अस्थाई रूप से लिलहौल गांव में रह रही थी. न्यायालय में चल रहे मृतक भाई का केस में पैरवी कर रही थी. जिसके कारण मेरी पत्नी को बार- बार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. मृतका की पति और बहन ने आरोप लगाया की मेरे पड़ोसी चाचा द्वारा साजिश के तहत अगवा कर हत्या कर दी गई है. वहीं, बिरौल थाना अध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया की शव को देखने से प्रथम दृष्टया से प्रतीत होता है कि सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. परिजनों द्वारा मामले संबंध आवेदन प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन मिलते गहनता पूर्वक हरेक बिंदु पर जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel