23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather news from Samastipur:मौसम का बदला मिजाज, अधिकतम तापमान सामान्य से 10.3 डिग्री नीचे

मौसम का मिजाज रविवार की शाम से अचानक बदल गया. हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इसी के साथ शीतल हवाओं के झोंके ने लोगों को शरीर जलाने वाली गर्मी से निजात दिलायी

Weather news from Samastipur:समस्तीपुर : मौसम का मिजाज रविवार की शाम से अचानक बदल गया. हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इसी के साथ शीतल हवाओं के झोंके ने लोगों को शरीर जलाने वाली गर्मी से निजात दिलायी. पूरी रात लोग चैन की नींद सोये. वहीं सोमवार को पूरे दिन आकाश में बादल छाये रहा. बूंदाबांदी भी होती रही. मंदमंद ठंड हवायें चलती रही. पूरे दिन सूर्य बादलों से ढका रहा. विदित हो कि पिछले कई दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे. अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया था. सूरज आग उगल रहा था. गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. गर्मी के कारण लोग बीमार पड़ रहे थे. दिन में तो बेचैनी रहती ही थी, लोग रात को भी उमस वाली गर्मी के कारण ठीक से सो नहीं पाते हैं. पसीने से पूरा शरीर तरबतर रहता था. लेकिन रविवार की शाम से अचानक मौसम ने करवट लिया और लोगों ने राहत की सांस ली है. आज का अधिकतम तापमान सामान्य से 10.3 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है. आज का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel