Samastipur News:हसनपुर : चीनी मिल में गन्ना किसानों के लिए कृषक कार्यशाला सह अनुदानित दर पर कृषि यंत्र तरण कार्यक्रम किया गया. अध्यक्षता चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष अशोक मित्तल ने की. संचालन सलाहकार शंभू प्रसाद राय ने किया. 55 किसानों को कृषि यंत्रों का वितरण किया गया. इन यंत्रों को चीनी मिल के कृषि यांत्रिकी सेवा प्रदाता संस्था प्रेग्मेटिक के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया गया. प्रेग्मेटिक संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ दुष्यंत बादल ने किसानों को इन मशीनों की उपयोगिता एवं संचालन से संबंधित जानकारी दी. बताया कि किसान गन्ना की खेती में यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देकर गन्ना की खेती में लागत खर्च को काफी कम कर सकते हैं. प्रति हेक्टेयर 1000-1200 क्विन्टल औसत उपज प्राप्त कर सकते हैं. कार्यपालक अध्यक्ष श्री मित्तल ने बताया कि मजदूरों की कमी और खेती में बढ़ती लागत खर्च के मद्देनजर गन्ना की खेती में यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देना ही किसानों के लिए एक मात्र विकल्प है. चीनी मिल की ओर से चलाई जा रही यांत्रिकीकरण योजना के बारे में बताया. शंभू प्रसाद राय ने प्रेग्मेटिक के निदेशक से आग्रह किया कि यहां किसानों के बीच गन्ना की खेती के साथ अंतर्वर्ती फसल में आलू, सरसों एवं गेहूं की खेती का अत्यधिक प्रचलन है और इसके लिए भी शीघ्र ही जरूरी यंत्र किसानों को उपलब्ध करायें. उप महाप्रबंधक गन्ना रामाशंकर प्रसाद ने किसानों को आश्वस्त किया कि चीनी मिल किसानों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा. मौके पर यांत्रिकी विभाग प्रमुख टीकम सिंह, अमित सिंह, मनोज प्रसाद, एमए खान, रमण सिंह, शोभित शुक्ला, अमित कुमार, प्रमोद मणि त्रिपाठी, अतुल कुमार मिश्रा, सतीश कुमार, शंभू चौधरी, रामनाथ सिंह, रामकृष्ण प्रसाद, दीपक कुमार, वीर सिंह यादव, मनोज महतो, जितेंद्र पोद्दार, कृष्ण ठाकुर, श्रवण कुमार चौबे, सुदीप यादव, रोहित कुमार, सार्थक तिवारी, लक्ष्मीनाथ झा, नवीन राय, महेश राय, धीरज कुमार, यशवंत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है