Samastipur News:समस्तीपुर: एससी एसटी कर्मचारी संघ जिला इकाई के जिलाध्यक्ष भुपनेश्वर राम के नेतृत्व में एक शीर्ष मंडल मंगलवार को शाहपुर पटोरी गांव में संगठन के सक्रिय सदस्य जगजीवन राम के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. संगठन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जगजीवन राम के पुत्र विवेक राज की गंगा के बहाव में डूबने से मौत हो गयी थी. इसके बाद शीर्ष मंडल सदस्यों ने कल्याणपुर प्रखंड के गेराई निवासी समाजसेवी रामविलास ठाकुर के निधन पर उनके घर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया. मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष लालबाबू राम, वीरेन्द्र रजक, नरेश रजक, जवाहर लाल राम, राजेन्द्र कुमार मेहता आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है