Samastipur News:समस्तीपुर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन समस्तीपुर मंडल कमेटी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के समस्तीपुर आगमन पर स्वागत किया. रेलवे कर्मचारी की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस बाबत मंडल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि पुरानी पेंशन लागू करने, रेलवे के निजीकरण पर रोक लगाने, पद सरेंडर को रोकने, बढते हुए नये स्टेशन, गाड़ियों के परिचालन को देखते हुए सभी विभाग में बीओएस बढ़ाने आदि मांग की गयी है. कई अन्य मांगों के बारे में भी चर्चा की गयी. जिसमें सिग्नल विभाग में ड्यूटी रोस्टर लागू करना, नाइट फेलियर गैंग की तैनाती, कर्मचारी को सेफ्टी शु, विंटर जैकेट, सेफ्टी जैकेट आदि मुहैया कराना, प्रत्येक वर्ष एलडीसीई परीक्षा आयोजित करना आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है