Samastipur, World Earth Day:समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस आयोजित की गयी. कार्यक्रम में बच्चों ने पेंटिंग सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक सह प्राचार्य मो. आरिफ ने कहा कि मार्च-अप्रैल की तपती गर्मी हमें चिल्ला-चिल्ला कर बता रही है कि पृथ्वी को बचाने की कितनी जरूरत है. नहीं, तो इंसानों का जीवन संकट में आ जायेगा. इसी जरूरत को बताने के लिए हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. सह निदेशिका शहमीना आरिफ ने कहा कि पृथ्वी दिवस कोई उत्सव नहीं है, बल्कि चेतावनी है जिसे आज अगर गंभीरता से नहीं लिया गया तो आने वाली पीढ़ियों को एक उजाड़ और बर्बाद दुनिया ही हम देकर जायेंगे. बच्चों ने पेड़ की आकृति बनाकर पेड़ों को न काटने का आग्रह किया.बच्चों को प्रकृति संरक्षण और पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया. छात्राओं ने पेंटिंग्स के माध्यम से पृथ्वी ग्रह को नुकसान पहुंचाने वाली मानव गतिविधियों को दर्शाते हुए उससे बचने का भी उपाय को दिखाया.
मानव जाति की रक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक : प्रो. अग्रवाल
समस्तीपुर : पर्यावरण के असंतुलन से ही प्रदुषण का प्रभाव मानव जीवन पर पड़ रहा है. इसकी रक्षा कर ही मानव जाति को तथा सभी जीवित पदार्थ को बचाया जा सकता है. जागरूकता फैलाकर ही पर्यावरण असंतुलन को रोका जा सकता है. यह बातें विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इन्टेक, दरभंगा के संयोजक प्रो डॉ एनके अग्रवाल ने कही. मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मथुरापुर के सभागार में विश्व पृथ्वी दिवस समारोह मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि प्रो डॉ एनके अग्रवाल, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनजुम वारिस सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी, छात्र-छात्राए उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्रो अग्रवाल ने विस्तार से पृथ्वी दिवस 2025 की थीम हमारी शक्ति हमारा ग्रह पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक करना है, जैसे कि जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, वनों की कटाई और जैव विविधता की हानि जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है. डॉ अनजुम वारिस ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण के विषय के बारे में बताया. मौके पर डॉ अशोक कुमार अकेला, डॉ रंजीता कुमारी, सविता कुमारी, रंजना कुमारी, डॉ सेराज अंसारी, गौतम गोविंद, शशि कुमार, विकास मिश्रा, फैयाज आलम, स्वाति कुमारी, जुल्फेकार आलम, इफ्तेखार अहमद, सकीना बानो, कामिनी जायसवाल, प्रमोद कुमार, रंजन कुमार, राम शंकर राय, अवधेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है