उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव निवासी स्व. रामचंद्र पासवान के पुत्र कपिल पासवान (38) की मंगलवार की सुबह शौच जाने के क्रम में बूढ़ी गंडक में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से शव पानी से बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि कपित सुबह करीब आठ बजे शौच के लिए बूढी गंडक नदी की ओर गया था. इसी क्रम में उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में समाता चला गया. अधेड़ को डूबता हुआ देखकर नदी के दूसरे किनारे से लोगों ने शोर मचाना शुरु किया. जिसके बाद पहुंचे परिजन जब तक उसे गहरे पानी से निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से परिजनों के क्रंदन से वातावरण गमगीन बन गया. सूचना पर मृतक के घर पहुंचे अंगारघाट के अपर थानाध्यक्ष रवि शंकर पाण्डेय ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा. इधर, जानकारी मिलते ही भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार एवं समीम मंसूरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने प्रखंड और जिला प्रशासन से मांग मृतक के आश्रितों को आपदा कोष से 5 लाख रुपये, पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत बीस हजार रुपये एवं कबीर अन्त्येष्ठि योजना से तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता अविलंब देने की मांग की. विदित हो कि मृतक को छह बच्ची ही हैं. पत्नी भी गांव में नहीं है. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मौके पर हरेकृष्ण राय, दामोदर पासवान, सुनैना देवी, मदन पासवान, लालबाबू पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है