23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विभूतिपुर में संदिग्ध अवस्था में अधेड़ की मौत

थाना क्षेत्र के कापन वार्ड तीन में एक अधेड़ की मौत रविवार की रात संदिग्ध स्थिति में हो गयी. जिसकी पहचान दिवंगत राम सोगरथ झा के 42 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार झा के रूप में हुई है.

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के कापन वार्ड तीन में एक अधेड़ की मौत रविवार की रात संदिग्ध स्थिति में हो गयी. जिसकी पहचान दिवंगत राम सोगरथ झा के 42 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार झा के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर जहर पिलाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. जबकि ग्रामीण पारिवारिक विवाद को लेकर जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि अरुण कुमार झा रविवार को घर से 3 बजे निकला था. वहीं करीब 8 बजे रात के आसपास लड़खड़ाते हुए घर पहुंचा. घर पहुंचते ही दरवाजा पर गिर गया. परिजन उनको गिरते देख पास गये तो जहर की बदबू आने लगी.

– परिजन लगा रहे जहर देकर हत्या का आरोप

जहर की बदबू आने पर परिजन उसे इलाज के लिए दलसिंहसराय स्थित निजी अस्पताल में ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. मौके पर पहुंच कर विभूतिपुर थाना की टीम ने छानबीन की. वहीं परिजनों का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर है. उनका कहना है कि आरोपित के घर के बगल में इनकी जमीन थी. जिसको लिखाने को लेकर उनको जहर पिला दिया है. जिससे उनकी मौत हो गई है. सूत्रों की माने तो अरुण कुमार झा नशा भी करते थे. वही उनके मौत पर मृतक की पत्नी अंजू देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस बात पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel