Murder in Samastipur:शिवाजीनगर : अज्ञात हमलावरों ने अधेड़ की हत्या कर शव को थाना क्षेत्र के परसा गांव स्थित इजराहा चौर में फेंक दिया. मृतक की पहचान परसा पंचायत के बोरज गांव निवासी स्व. राम कुमार झा के पुत्र संतोष झा के रूप में हुई है. वह बिजली मिस्त्री का काम करते थे. मृतक का मोबाइल शव के पास खेतों में फेंका हुआ पाया गया. बाइक पास के तीन बटिया के समीप सड़क किनारे खड़ी थी. जिसमें एक झोला में बिजली ठीक करने वाले उपकरण पाये गये हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
– मृतक के सर, बांये पांव में गहरे जख्म के निशान
बिलखते परिजनों से पूछताछ कर शव, मोबाइल व बाइक को बरामद करना चाहा लेकिन मौजूद परिजन पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया. मृत संतोष झा की हत्या कर शव को खेत में विद्युत पोल के पास रख देने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कर दोषी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये. लोगों के आक्रोश को देखकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर हथौड़ी, रोसड़ा, सिंघिया, हसनपुर और विभूतिपुर थाने की पुलिस पहुंची. परंतु लोग स्वान दस्ता बुलाने की मांग करने लगे.– घटना के विरोध में शव उठाने से परिजनों ने रोका
इसके बाद समस्तीपुर से जिला चलंत विधि विज्ञान इकाई की टीम और प्रशिक्षित खोजी कुत्ते के साथ टीम घटना स्थल पहुंची. मृतक के शरीर के साथ आसपास मिले खून के सेंपल और सड़क पर बरामद बाइक का सेंपल एकत्रित कर साथ ले गयी. खोजी कुते के सहयोग से घटना स्थल के आसपास भ्रमण कराकर साक्ष्य एकत्रित का प्रयास किया गया. दोपहर बाद रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी खुद घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार से पूछताछ करते हुए आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर दोपहर करीब तीन बजे शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर पोस्टमार्टम भेजा.
किसी के बुलावे पर निकला था घर से
रोती-बिलखती मृतक की पत्नी रुमन झा ने बताया कि उसका पति बिजली मिस्त्री का काम करते थे. सोमवार की रात किसी ने उन्हें फोन कर बिजली ठीक करने के बहाने बुलाया था. इसके बाद वह घर से निकले थे. काफी देर बाद जब वह घर वापस नहीं आये तो मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन उसने फोन रिसीव न किया. पीड़ित पत्नी ने बताया कि रात ही करीब 8 बज कर 27 मिनट के समीप मोबाइल से एक टेक्स्ट मैसेज आया. आई कॉल लैटर यू. बताया कि मोबाइल पर किसी भी तरह का मैसेज भेजना नहीं आता था लेकिन उस वक्त उनके मोबाइल से कैसे और किसने मैसेज किया उन्हें नहीं पता.केमिकल से बाल जलाने का आरोप
मृत संतोष की बूढ़ी मां शैल देवी, छोटे भाई हृदय उर्फ विपिन झा, पूनम देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि बदमाशों ने साजिश के तहत धारदार हथियार से सिर पर वार कर पूरे केश को केमिकल से जलाकर बेरहमी से हत्या की है. शव को खेत में लाकर छोड़ दिया. मृतक का चेहरा, बायें पैर के साथ कई जगहों पर तेज धारदार हथियार से वार के गहरे जख्म देखे गये हैं. पुलिस और परिजनों को गुमराह करने की नियत से खेतों में शव को रख दिया गया है.लोगों की जुटी रही भीड़
घटना स्थल सहित आसपास की सड़कों पर सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों की भीड़ रही. मुखिया पति रामपुकार मंडल, प्रमुख डॉ गोबिंद कुमार पीड़ित परिवार को सांत्वना दिला रहे थे. शिवाजीनगर थानाध्यक्ष छोटे लाल सिंह, हंसराज, हथौड़ी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार थे.खुद जांच में जुटी डीएसपी
घटना को लेकर रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया किएफएसएल टीम समस्तीपुर और डॉग स्क्वायड मुजफ्फरपुर के सहयोग से अपेक्षित बिंदुओं पर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रोसड़ा इंस्पेक्टर के साथ वह खुद घटनास्थल पहुंच कर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है