Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के मुख्य सड़क मार्ग मोहनपुर ग्रिड के पास सोमवार को तड़के एक अनियंत्रित दूध वाहन ने 33 केवीए विद्युत पोल में धक्का मार दिया. जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया. जब दूध वाहन ने विद्युत पोल पर धक्का मारा तो लोगों में अफरातफरी मच गई. विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से घंटों मोहनपुर व कर्पूरीग्राम पीएसएस की विद्युत सेवा बाधित रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस वक्त दूध वाहन ने विद्युत पोल को धक्का मारा उस समय एक दुकान पर लोग खड़े होकर बातचीत रहे थे. अगर वह दूध वाहन और ज्यादा असंतुलित होकर आगे बढ़ जाता तो कई लोग दूध वाहन के चपेट में आ सकते थे. इधर पोल को धक्का मारने के बाद वहां मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर दूध वाहन चालक जख्मी अवस्था में फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक इस धक्के के कारण कई पोल पर डीपी से जुड़े 33 केवीए तार ब्रैकेट को तोड़ते हुए टूट गये. विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए एसडीओ ग्रामीण, जेई मोहनपुर व मानव बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
एसपी आवास के निकट 33 केवीए तार पर गिरा पेड़
ई-पावर हाउस से जुड़े 33 केवीए तार पर तेज हवा के कारण एक सूखा पेड़ अचानक से गिर पड़ा और बिजली सप्लाई ठप हो गयी. मानवबलों ने पेड़ को काटकर बिजली सप्लाई बहाल की. इस वजह से करीब डेढ घंटे बिजली बंद रही. गर्मी व बारिश में उपभोक्ताओं को बिना बाधा के एवं अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिल सके इसके लिए मेंटेनेंस कार्य किया जाता है. बावजूद पेड़ गिर रहे हैं और पेड़ की टहनियों के विद्युत तारों से संपर्क में आने से बिजली गुल हो जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है