24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रोसड़ा के गोविंदपुर में बदमाशों ने की गोलीबारी

थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में रंगदारी मांगने एवं फायरिंग करने की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा.

Samastipur News:रोसड़ा : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में रंगदारी मांगने एवं फायरिंग करने की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार की रात बदमाशों ने गांव के सुरेश साह के पुत्र सुमित कुमार पर उस समय गोली चलायी जिस समय वे अपने दरवाजे पर खड़े थे. बदमाश फायरिंग कर भाग निकले. सुमित की कनपटी के बगल से गोली निकल गई. जिस कारण वे बाल-बाल बच गये. सूचना पर पहुंचे डीएसपी व थाने की पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित से आवश्यक जानकारी ली. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पूर्व में भी बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर सुमित कुमार पर फायरिंग की थी. इस संबंध में सुमित के पिता सुरेश शाह ने थाने को आवेदन दिया है. जिसमें गांव के ही रोहित कुमार, गुड्डू कुमार एवं बंगाल जेल में बंद मनीष कुमार उर्फ मनिया के अलावा दो अज्ञात को आरोपित किया है. कहा है कि घटना के समय उनके पुत्र अपने दरवाजे पर खड़े थे. जान मारने की नीयत से बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर अचानक फायरिंग कर दी. किसी तरह छिपकर सुमित ने अपनी जान बचाई. फायरिंग के बाद दोनों बदमाश पश्चिम की ओर भाग निकला. कहा है कि इस घटना से पूर्व भी कई बार बदमाशों द्वारा पुत्र की हत्या का प्रयास किया गया है. जिसकी सूचना थाने को दी गई थी. साथ ही बदमाशों द्वारा 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग किये जाने का आरोप लगाया है. जिसमें 50 हजार रुपए उनके पुत्र द्वारा बदमाशों को दिये जाने की बात कही गई है. बावजूद पूरी रकम देने अन्यथा पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी से संबंधित बातें कही गई है. कहा है कि दो दिन पूर्व गांव के राम नंदन महतो के पुत्र रोहित कुमार ने मोबाइल पर रंगदारी का मैसेज दिया था. गांव के रामसेवक शाह के पुत्र गुड्डू शाह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह लाइनर का काम कर रहा है. घटना से दो मिनट पहले गुड्डू ने फोन पर किसी को बता रहा था कि वह दरवाजा पर खड़ा है. इतना बोलते ही बाइक सवार बदमाश आये और फायरिंग करने लगे. कहा है कि गुड्डू का अपराधियों से साथ गांठ है. कई अज्ञात अपराधी भी घटना में शामिल हैं. कहा है कि परिवार के सदस्यों की हत्या करवाने एवं रंगदारी मांगने की योजना बंगाल जेल में बंद गांव के मनीष कुमार उर्फ मनिया द्वारा फोन पर धमकी दी जाती है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी उसके द्वारा दी जाती है.

ग्रामीणों ने की थी सभा

बता दें कि रंगदारी एवं फायरिंग की घटना से आजिज ग्रामीणों ने पूर्व में आपराधिक घटना के विरुद्ध ग्रामीणों की सभा आयोजित की थी. जिसमें ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय देते हुए गांव के बदमाशों को चेतावनी दी थी. उसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरु किया था. परंतु बार-बार बदमाशों द्वारा पुलिस को चुनौती दी जा रही है. इससे पूर्व बटहा निवासी पंसस मंजू देवी के पति सुरेश प्रसाद सिंह पर भी अपराधियों ने फायरिंग कर गोली मार दी थी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इन पर भी कई बार फायरिंग हो चुकी है. इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel