समस्तीपुर. शादी के दिन लापता एक बीपीएससी शिक्षक दुल्हे को नगर थाना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. उसकी पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के बलाही के जगदेव महतो के पुत्र अमित उर्फ अजीत कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बीते 11 जून को अमित उर्फ अजीत कुमार की शादी थी. इसको लेकर वह बाजार में खरीदारी करने आये थे. जिसके बाद वह रहस्यमय तरीके के गायब हो गये. इसके बाद परिजनों ने अपहरण की शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई थी. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान व मानवीय और आसूचना के आधार पर कथित रूप से अपहृत शिक्षक को शहर के डीआरएम चौक से सकुशल बरामद कर लिया है. अमित उर्फ अजीत कुमार खानपुर प्रखंड अंतर्गत पदास्थापित बीपीएससी शिक्षक हैं. नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि अपहृत शिक्षक को बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है