Samastipur News:विभूतिपुर : मिथिला डेयरी समिति द्वारा संग्रहित दुग्ध के डायवर्सन पर रोक लगा दिया है. इस कारण दुग्ध उत्पादक किसानों को लग्न के मौसम समिति सचिव की मार झेलनी पड़ रही है. इससे किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. एक दर्जन के करीब समितियों के अध्यक्ष को डेयरी प्रबंधन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बताया जाता है कि दुग्ध संग्रहण में अप्रत्याशित ह्रास होने के बाद मिथिला दुग्ध संघ के सहायक महाप्रबंधक ने अपने संग्रहण पत्रांक 1220 के द्वारा अधीनस्थ सभी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष को समिति स्तर पर दुग्ध डायवर्सन पर रोक लगाते हुए स्थानीय बिक्री शून्य करने का निर्देश जारी किया था.
– एक दर्जन समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी
इसके अलावा समिति से दुग्ध उत्पादक किसानों को जोड़कर दुग्ध संग्रहण बढ़ाने सहित सात बिन्दुओं पर विस्तारित निर्देश दिया था. इधर, गांव में लग्न का सीजन परवान चढ़ा हुआ है. लोग दुग्ध आपूर्ति में कमजोर दिख रहे हैं. समिति के वैसे सचिव जो बिचौलिया टाइप संग्रहण कार्य निबटाते हैं. उनलोगों के द्वारा ऊंची कीमत पर किसान उत्पादित दुग्ध की बिक्री कर दी जाती है जो समिति निर्धारित प्वाइंट पर संग्रहण कार्य करता है. उनके द्वारा स्थानीय दुग्ध बिक्री नहीं किये जाने पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है.– दुग्ध उत्पादक किसानों में आक्रोश
इस बीच दुग्ध शीतक केंद्र रोसड़ा के प्रभारी पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिन्हा ने प्रखंड के कई समिति के अध्यक्ष को पत्र लिख कर दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है. आखिर किस परिस्थितियों में दुग्ध संग्रहण व संघ की आपूर्ति में अनियमितता है. जिन समितियों को नोटिस जारी किया गया है उसमें झहुड़ा दक्षिण, भवंदा, साख्मोहन, बनौली, भुसवर राय टोल मसलिंगपुर, लिटियाही, सैदपुर व विभूतिपुर शामिल हैं. बहरहाल संग्रहण नीतियों को लेकर ग्रामीणों व समिति सचिव के बीच सहकारी संबंध कमजोर होता दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है