दलसिंहसराय : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज बसढिया अंतर्गत ग्राम बाजितपुर गादो वार्ड 11 में रामनवमी मेला के अवसर पर मेला का उद्घाटन विधायक आलोक कुमार मेहता,जिला परिषद सदस्य सुनीता शर्मा व हेमलता कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार सहनी ने की. संचालन प्रमोद कुमार राय के द्वारा किया गया.समिति के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत चादर एवं पाग से किया गया.विधायक के द्वारा प्रदीप कुमार साहनी के सौजन्य से मैट्रिक एवं इंटर में उतीर्ण विद्यार्थियों को बुके देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान विधायक ने कहा की भगवान राम के आदर्श पद चिन्ह पर चल कर हम सब खुशहाल जीवन जी सकते है.सभी धर्म भाईचारे से रहे और सूबे में अमन चैन का माहौल रहे यही कामना इस रामनवमी को सकते है.कार्यक्रम में राजेश्वर महतो,संजीव कुमार सिंह ,अशोक सिंह, राजद के प्रधान महासचिव राज दीपक,नंदकिशोर महतो, रामबालक दास सहित कई लोग मौजूद थे.
प्रखंड में उत्साह पूर्वक मनाया गया रामनवमी
सिंघिया : रामनवमी का त्योहार प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर सिंघिया बाजार में शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता के साथ सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. शोभा यात्रा में सिंघिया, माहें, लगमा, मोरवाड़ा, कैना, लिलहोल, फुलहारा, विष्णुपुर डीहा सहित कई अन्य गांवों के हजारों श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ भगवान राम, माता सीता सहित अन्य देवी देवताओं के अलावे विभिन्न प्रकार की झांकी के साथ सिंघिया राम जानकी ठाकुरबारी पर एकत्रित हुए. वहां से कीर्तन की धुन पर नाचते गाते और जयकारा लगाते हुए भव्य झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीडीओ विवेक रंजन एवं थानाध्यक्ष राज किशोर राम दलबल के साथ काफी चौकस दिख रहे थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है