Samastipur News:विभूतिपुर : समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत बदिया दक्षिणी वार्ड नंबर 12 में प्राथमिक विद्यालय के भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक अजय कुमार ने किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने अपने कार्यकाल में हुए विकास की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने जनता के साथ किये गये वादे को दोहराया. कहा कि जनता से वादा किया था कि जनता के हक और अधिकार की लड़ाई के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे और गरीबों की आवाज उठाते रहेंगे इस वादे पर खड़ा उतारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनता के गाढी कमाई को लूटने में मशगूल है. पिछले दिन विधानसभा के अंदर बिहार के डबल इंजन की सरकार 71 हजार करोड़ रुपए का महा घोटाला किया. उसको सदन में उजागर किया गया. आज के वर्तमान दौर में मोदी के इशारे पर चुनाव आयोग भी काम कर रही है. आज गरीब वर्गों के मतदाताओं को चुनाव से वंचित कर मतदाता सूची से नाम काटने की साजिश कर रही है. इसके लिए पूरे देश के स्तर पर जिला समाहर्ता के निकट प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. इस मौके पर राजगीर यादव, डॉ दिनेश कुमार, फूलेन चौधरी, राम पदारथ यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है