Samastipur News:शाहपुर पटोरी : प्रखंड के उत्तरी धमौन पंचायत में मुन्नका राय के घर से उत्तरी बिहार प्राइमरी स्कूल तक जाने वाली सड़क, दक्षिणी धमौन पंचायत में अनूप दास मठ धमौन से माधोपुरिया तक जाने वाली सड़क एवं इनायतपुर धमौन पंचायत में पूर्व मुखिया सोनेलाल राय के घर से मिथिलेश राय के घर होते हुए मेवा राय के टोला तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य किया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग से निर्मित तीनों सड़क मिला कर 3.5 किलोमीटर है. 1 करोड़ 72 लाख की लागत से निर्मित इन तीनों सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस तीनों सड़क के निर्माण से लोगों के आवागमन में काफी सुविधा होगी. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धनिक लाल राय, प्रभात राय, पूर्व जिपा सरोज राय, जिला उपाध्यक्ष जीतेन्द्र चौहान, रवि सिंह, धनंजय राय, उमाशंकर राय, बैजू राय, सुमंत राय, घीना राय, अभिमन्यु राय, महेश राय, संजय राय, रजनीश पोद्दार, जीतेन्द्र सिंह, चिंटू साह, विजय राय, संतोष राय, प्रेम ठाकुर, अनुज राय, यश राय, धर्मेंद्र राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है