25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विद्यायक ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन

उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न प्रखंड के पंचायत में बने विद्यालय वर्ग कक्ष, सामुदायिक भवन और शेड का उद्घाटन किया.

Samastipur News:

दलसिंहसराय : उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न प्रखंड के पंचायत में बने विद्यालय वर्ग कक्ष, सामुदायिक भवन और शेड का उद्घाटन किया. विधायक ने मंगलवार को दलसिंहसराय प्रखंड के चकबहाउद्दीन पंचायत के वार्ड 1 एवं 2 में स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में वर्ग कक्ष, पांड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में वर्ग कक्ष व केवटा पंचायत के यमुना टांड के वार्ड 14 स्थित उमवि में एक कक्ष का उद्घाटन किया. अनुमंडल अस्पताल परिसर में एक छतदार शेड का और नगर परिषद वार्ड 12 के मनोहर टोला लोकनाथपुर गंज में बाबा शैलेश स्थान के पास सामुदायिक भवन का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर नन्द किशोर महतो, चंदन प्रसाद, राज दीपक, संजीव कुमार, हेमलता कुमारी, पुंजय कुमार, उमेश राम प्रकाश, संतोष चौधरी, अशोक कुमार, गजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. एसपी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

विधायक ने आधे दर्जन सड़कों का किया उद्घाटन

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की भदैया व कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत में मंगलवार को विधायक राजेश कुमार सिंह आधे दर्जन सड़कों का उद्घाटन किया. ग्रामीण कार्य विभाग से बनी इन सड़कों पर करीब 10 करोड़ रुपए की प्राक्कलित राशि खर्च की गई है. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि लोगों की आकांक्षा व प्राथमिकता को देखते हुए इन सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया है. विधानसभा में जातपात से उपर उठकर सभी वर्गों का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है. इस मौके पर पूर्व मुखिया कृष्णकांत चौधरी, पंसस श्यामसुंदर महतो, मुखिया विनय शर्मा, मंडल अध्यक्ष रितेश चौधरी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अमित सिंह गुल्लू, लोजपा नेता सुरेंद्र पासवान, जिपा प्रतिनिधि लालबाबू पासवान, हरेंद्र साह, संजीव राय, कंचन चौधरी, पूर्व प्रमुख कृष्णा चौधरी, अशोक महतो, अंजनी सिंह, पंकज सिंह, राजकिशोर राय, अर्पण राय, कौशल राय, अखिलेश्वर राय, मदन झा, शंकर चौधरी, सुरेंद्र राय, राज कुमार महतो, विधान पटेल, मंटू यादव, सुनील यादव, विरंजन यादव, जीवछ राय, विनय चौधरी, विकेश चौधरी, बिट्टू राय, संजीव कुमार राय, अशोक चौधरी, पंकज सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel